August 7, 2023
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल
नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट के 4 अगस्त के आदेश के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की। अब वह मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को सरकार के खिलाफ लाए गए महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा ले सकते हैं।
मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात के सूरत की एक ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने व दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। शीर्ष अदालत ने बीते शुक्रवार को एक आदेश में राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा में वापसी का रास्ता साफ हो गया।