November 22, 2024

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट के 4 अगस्त के आदेश के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की। अब वह मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को सरकार के खिलाफ लाए गए महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा ले सकते हैं।

मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात के सूरत की एक ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने व दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। शीर्ष अदालत ने बीते शुक्रवार को एक आदेश में राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा में वापसी का रास्ता साफ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाकिस्तान से भारतीय सीमा पहुंची 539 करोड़ की हेरोइन जब्त
Next post दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी आग
error: Content is protected !!