राहुल गांधी का पंजाब दौरा, अमृतसर व गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावितों से मिल रहे
अमृतसर. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सांसद गुरजीत सिंह औजला, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
हवाई अड्डे से राहुल गांधी सबसे पहले अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित कस्बे रमदास रवाना हुए, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका और प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
राहुल गांधी इसके बाद गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया। इसके उपरांत वे जिले के अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।