VIDEO : रायगढ़ में नायब तहसीलदार से मारपीट का मामला…राजस्व अधिकारी संघ और अधिवक्ता संघ आमने सामने, पूरे राज्य में चल रहा विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. रायगढ़ तहसील में वकीलों और नायब तहसीलदार के मध्य हुए मारपीट की घटना के बाद राज्य में राजस्व अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। इस मामले में रायगढ़ के दो वकीलों की गिरफ्तारी के बाद भी मामला शांत होते नही दिखाई दे रहा है। कोरबा के कनिष्ठ अधिकारी संघ के अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान से नाराज आज बिलासपुर तहसील कार्यालय में वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
https://youtu.be/18F8mQ-oEtA
मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को रायगढ़ तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार, रीडर, चपरासी और वकीलों के बीच मारपीट की घटना के बाद राज्य भर के राजस्व अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। राजस्व अधिकारियों का कहना है की मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दो वकीलों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि दो अन्य वकील खुलेआम घूम रहे हैं।  तहसीलदार का पद न्यायिक होता है इसलिए शासन प्रशासन को उनकी सुरक्षा करनी चाहिए, पूरे राज्य में तहसील कार्यालय असुरक्षित है।
https://youtu.be/9XuUqeSi6eU
इधर वकीलों का कहना है सबसे ज्यादा रिश्वत खोरी तहसील कार्यालय में होती है। पूरे राज्य के तहसील कार्यालयों में गैर शासकीय कर्मचारी काम कर रहे है और मोटी राशि उगाही कर रहे है। शासकीय दस्तावेज के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी तहसील और पटवारी कार्यालय में अवैध रूप से दलालों से काम लिया जा रहा है। बहरहाल पूरे राज्य में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, इधर वकीलों ने भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!