रेल रोको आन्दोलन कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

बिलासपुर.  उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में रेल रोको आन्दोलन से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसके फलरूवरूप इस खण्ड पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।जिसका विवरण इस प्रकार हैl

बीच में समाप्त एवं रवाना होने वाली गाडियां
1) दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़   एक्सप्रेस निज़ामुद्दीन स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
2) दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़  एक्सप्रेस निज़ामुद्दीन स्टेशन  से ही कोरबा के लिए रवाना होगी ।
3) दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस जालंधर कैंट स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
4) दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को उधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस जालंधर कैंट स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी ।
5) दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को छिंदवाड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
6) दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को फिरोजपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14624 फिरोजपुर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!