रेल प्रशासन ने बंद कर दी सड़कें, संयुक्त मंच ने जिला कलेक्टर से की चर्चा
बिलासपुर. सर्वदलीय एवं जन संगठनो का संयुक्त मंच संयोजक के नेतृत्व मे बिलासपुर जिला कलेक्टर से मिला और 13 दिसम्बर को दिए गई ज्ञापन पर चर्चा किया l रेल प्रशासन द्वारा कई सड़कें पिछले छह माह से बंद कर दी गई है, उस पर विशेष रूप से चर्चा हुई । प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को विशेष रूप यह जानकारी दी गई 2 जनवरी 2024 को वर्तमान मंडल रेल प्रबंधक से सौहार्द भेंट की गई एवं लंबे समय से बंद रास्ते को खोलने के विषय पर चर्चा हुई l जिस। पर मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि उन्हें रास्ता खोलने के लिए कोई आपत्ति नही है ।इसके पहले श्री के के मिश्रा को रेल्वे स्कूल के सेवानिवृत्त को स्कूल मैनेजर पद से हटाने की मांग को रेल्वे प्रशासन ने पूरा किया, जिसके लिए रेल्वे प्रशासन बधाई की पात्र है l जिला कलेक्टर ने चर्चा के दौरान यह आश्वासन दिया कि रेल प्रशासन से बात कर बहुत जल्द ही रास्ता खुलवाने की व्यवस्था करेगें और दूसरे मांग पर भी चर्चा हुई ।प्रतिनिधिमंडल मे संयोजक रवि बैनर्जी, आप पार्टी से श्री जसबीर सिंग चावला ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से पवन शर्मा , कांग्रेस से अभय नारायण राय, सी पी एम से शौकत अली, ट्रेड यूनियन कौंसिल से राजेश शर्मा ,रवि श्रीवास शामिल थे l यह विज्ञप्ति महासचिव, ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा जारी की गई ।