बिलासपुर से अजमेर जाने वाली गाड़ियों के पूर्ववत संचालन को लेकर रेल मंत्री ने शहर विधायक शैलेश पांडे को भेजा पत्र

File Photo

बिलासपुर. बिलासपुर के लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं तक को गंभीरता से लेकर उसके निराकरण के लिए सक्रिय होने वाले शहर विधायक शैलेश पांडे द्वारा की गई ऐसी ही एक पहल के जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पत्र भेजकर जानकारी दी है। दरअसल शैलेश पांडे द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि बिलासपुर से अजमेर के मध्य परिचालित होने वाली रेलगाड़ियों का संचालन पूर्ववत किया जाए। श्री पांडे ने अपने पत्र में केंद्रीय रेल मंत्री से बिलासपुर और अजमेर के मध्य संचालित गाड़ियों का संचालन अनियमित होने से लोगों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए उनसे आग्रह किया गया कि इसे जल्द से जल्द पूर्ववत संचालित करने का निर्देश दें। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के इस पत्र के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पत्र लिखा है। आपके द्वारा लिखे गए पत्र को विचार और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित निदेशालय को भेज दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!