त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का रेलमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज करेंगे शुभारंभ
बिलासपुर. रीवा-इतवारी-रीवा एवं जबलपुर-चांदाफ़ोर्ट-जबलपुर के मध्य त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का शुभारंभ दिनांक 21 फरवरी’ 2021 को सायं 16.30 बजे माननीय रेलमंत्री, पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा ।
शुभारंभ के दिन दिनांक 21 फरवरी’ 2021 रीवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 01754 रीवा-इतवारी को शुभारंभ स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी । यह गाड़ी रीवा स्टेशन से 16.30 बजे रवाना होकर,18.00 बजे सतना, 18.30 बजे मैहर, 19.30 बजे कटनी, 21.10 बजे जबलपुर, 01.40 बजे नैनपुर, 04.45 बजे गोंदिया के रास्ते प्रातः 06.50 बजे इतवारी पहुंचेगी ।
इसी प्रकार शुभारंभ के दिन दिनांक 21 फरवरी’ 2021 जबलपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर-चांदाफ़ोर्ट को शुभारंभ स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी । यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 16.30 बजे रवाना होकर,16.38 बजे मदनमहल, 19.55 बजे नैनपुर, 20.55 बजे बालाघाट, 21.55 बजे गोंदिया के रास्ते मध्यरात्रि 01.00 बजे चांदाफ़ोर्ट पहुंचेगी ।
01754/01753 रीवा-इतवारी-रीवा, त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01754 नंबर के साथ सप्ताह में 03 दिन (सोमवार, बुधवार एवं शनिवार) को रीवा से इतवारी के लिए एवं 01753 नंबर के साथ सप्ताह में 03 दिन (मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार) को इतवारी से रीवा के लिए चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II एवं 01 एसी-I सहित 20 कोच रहेगी ।
इसी प्रकार 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट, त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 03 दिन (मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार) को जबलपुर-चांदाफोर्ट –जबलपुर के मध्य चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 04 चेयरकार, 01 स्लीपर एवं 01 एसी चेयरकार सहित 12 कोच रहेगी ।