September 30, 2023
दस किलो गांजा लेकर जा रहे युवक को रेलवे पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर . मुखबीर की सूचना के आधार पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरी एके बिन्द, उपनिरी एस के मिंज,आ नीरज एवं आ आलोक को साथ लेकर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म न 02-03 हावड़ा छोर एफओबी के नीचे में एक व्यक्ति को दो पिटृठू बैग के साथ पकडे! पूछताछ करने पर अपना नाम व पता अनमोल यादव पिता योगेंद्र यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रूपहि टॉड खैराटोला थाना- भितहा, जिला पशिचम चंपारण (बिहार) का निवासी होना बताया। अलग -अलग दोनो पिट्ठु बैग को स्वतंत्र गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमे 02-02 नग कुल 4 पैकिट मादक पदार्थ (गांजा) पाया गया! उक्त आरोपी व्यक्ति को मय जप्तशुदा सम्पति 10 किलो 150 ग्राम गांजा एवं लिखित दस्तावेजो के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।
जहां जीआरपी बिलासपुर द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 95/2023 U/S 20 (B) NDPS Act दिनांक 29.09.2023 का मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपी को आज दिनाँक 29.09.2023 उचित कानूनी कार्यवाही बाबत माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया ,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया!