आरपीएफ बिलासपुर द्वारा पकड़े गए रेलवे संपत्ति के चोर तथा खरीददार

बिलासपुर. मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक एस.के शुक्ला एवं प्रधान आरक्षक जे.एल साहू प्रधान आरक्षक टी राय को साथ लेकर मुखबिर सूचना पर शारदा नगर वार्ड नंबर 24 श्रीकांत मार्ग साईं मंदिर के पास मन्नू कबाड़ी की दुकान के पास एक व्यक्ति दिनेश गेंदले उर्फ बुचली पिता धनीराम गेदले उम्र 30 वर्ष निवासी जरहाभाटा मिनी बस्ती वार्ड नंबर 7 थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को बिना नंबर पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ रेलवे का लोहा को बेचते हुए पकड़ा गया। गहन पूछताछ के पश्चात दो खरीददार 01 मन्नू बंजारे पिता खुल्लू बंजारे उम्र 64 वर्ष साकिन मगरपारा वार्ड नंबर 26 थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 02 देवानंद बंजारे पिता संतु लाल बंजारे उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 23 मकान नंबर 3 थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर लाया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28 /2021 धारा 3( ए) आर पी ( यू पी ) एक्ट पंजीबद्ध किया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू माननीय न्यायालय में पेश किया गया।