November 23, 2024

रेल यात्रा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल चलाया अभियान

बिलासपुर.  रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा समय-समय पर रेल यात्रा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाई जाती है । इसी कड़ी में होली व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रेलवे में यात्रा टिकटों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए रेलवे बोर्ड के दिशा दिशा-निर्देशानुसार व आईजी, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  द्वारा तीनों रेल मंडलों की अलग-अलग टीम व अपराध गुप्तचर शाखा के द्वारा दिनांक 6 मार्च, 2021 को रेलवे अधिनियम के तहत टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलों के क्षेत्राधिकार के जांजगीर, चांपा, रायपुर, भिलाई बेमेतरा, नवागढ़ व नागपुर में आईआरसीटीसी एजेंटों के दुकानों व रेलवे के आरक्षण केंद्रों पर छापेमारी की गई । इस छापेमारी अभियान में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई एवं उनके पास से 2 लाख 87 हजार मूल्य के 208 रेल टिकटों की जब्ती की गई । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आगे भी इस तरह के अभियान चलाएं जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर में संभागस्तरीय सरपंच संघ की बैठक संपन्न
Next post Women’s Day : महिलाएं छोड़ें शर्म और झिझक, जानें कैसे इस्तेमाल करें Menstrual Cups
error: Content is protected !!