October 22, 2022
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया गया नमन
बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के बुधवारी बैरक ग्राउंड में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान मे “स्मृति परेड” आयोजित किया गया। परेड में रेसुब के जवानों की प्लाटून द्वारा बैंड के साथ शहीद स्मारक के सामने शहीदों को सलामी देकर सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा पुष्पांजली अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा वर्ष 2021-22 में रेलवे सुरक्षा बल/ रेलवे सुरक्षा विशेष बल के शहीद हुये 17 जवानों के साथ देश के अन्य राज्यों एवं अन्य अर्धसैनिक बलों के शहीदों को याद कर उन्हे नमन किया गया । इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा बिलासपुर में वर्ष 2011 में रेलवे संपति की चोरी में लिप्त आरोपीयों को पकडने के दौरान प्रधान आरक्षक स्वः सी0 पी0 सिंह शहीद हुए थे, उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह को इस शहीद दिवस परेड मे आमंत्रित कर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त(रेलवे सुरक्षा बल] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) बिलासपुर द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवं अन्य अधिकारी तथा बल सदस्य उपस्थित रहे ।