उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेड अलर्ट
देहरादून. मौसम विभाग द्वारा देहरादून सहित आठ जिलों में बारिश के रेड अलर्ट तथा दो जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करने के मद्देनजर उन जिलों के स्कूलों में बुधवार को छुट्टी रही। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में गौरीगंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है, जबकि उधमसिंहनगर जिले में फीका बैराज में पानी का स्तर अधिकतम बाढ़ स्तर से ऊपर चला गया है। उधर, चमोली जिले में भी भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। जिले के थराली क्षेत्र में पिंडर और उसकी सहायक नदी प्राणमति का जल स्तर फिर बढ़ गया है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है।
बारिश के चलते भूस्खलन होने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली के समीप छिनका, मैठाणा, नन्दप्रयाग, पागलनाला व बेलाकुची जैसे अनेक स्थानों पर बंद हो गया है। ऋषिकेश-चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग टिहरी में बगड़धार के पास पहाड़ से मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद है। पौड़ी में कोटद्वार-दुगड्डा राष्टीय राजमार्ग अवरुद्ध है।
.
Related Posts

थोड़ा इंतजार कीजिए, PoK के लोग ही कहेंगे कि हमें भारत का हिस्सा बनना है : राजनाथ सिंह

कांग्रेस नेता Shashi Tharoor और कई पत्रकारों पर केस दर्ज, किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर किए थे गलत पोस्ट
