रायपुर जिला NSUI ने विश्वविद्यालय के तानाशाही रवैये के खिलाफ बरसते पानी में बोला हल्ला

रायपुर. रायपुर जिला NSUI और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आये कई महाविद्यालयों के भारी संख्या में आये छात्रों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में हल्ला बोला. जिला महासचिव हरिओम तिवारी और निखिल वंजारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. NSUI के नेताओं ने बताया की हमने पिछले कई दिनों से कई तरह से विश्वविद्यालय प्रसाशन को छात्रों की समस्या को ले कर ज्ञापन दिया है और प्रदर्शन किया है.

जिसके बाद भी सोते हुए विश्वविद्यालय प्रसाशन ने आज तक छात्रों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लियाविश्वविद्यालय जिसके विरोध में आज हमने विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर घेराव करने का आयोजन किया था. जिसमे हमें भारी मात्रा में छात्रों का समर्थन भी प्राप्त हुआ. कई देर तक नारेबाजी करने के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की कमिटी छात्रनेताओं से बात करने आये और समझाइश भी दी.

जिसके बाद भी छात्रों के द्वारा अपनी मांग को ले कर नारेबाजी चलती रही और बरसते पानी में डटें रहे लगभग 2 घंटो के बाद जब बात नहीं सम्भली तो कुलपति को मामले में दखल करना पड़ा और 5 छात्रनेताओं को मुलाकात करने का बुलावा दिया जिसके बाद छात्रों से बात चित की गयी जिसमे प्रमुख बातें NSUI के द्वारा राखी गयी थी जो की इस प्रकार है :-
1 – ऑनलाइन परीक्षा कराया जाये , अगर ऑफलाइन परीक्षा करते हैं तो छात्रों को एक महीने का समय दिया जाये !
2- सभी हॉस्टल को सैनेटाइजड कर पुनः शुरू किया जाये
3- सभी महाविद्यालयों  में पुनः ऑफलाइन कक्षा प्रारम्भ किया जाये जिससे एक महीने के अंदर सभी छात्र अपना डॉउट क्लियर कर सकें
इन तीनो मांगो को कुलपति ने छात्रों की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए 24 घंटे के अंदर पूरा करने का वदा  किया है.
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ,महताब हुसैन , राजकुमार यादव , जिला संयोजक nsui रायपुर सूर्यप्रताप  बंजारे,अजित कोषले, नील मारकंडे, कुणाल दुबे , भूपेश वर्मा , विनय वर्मा ,शुभांशु , इमरान,नीलकंठ , वैभव , अजित ,गावेश , सेवा , सम्मित , आलोक , शैलेंद्र , अर्जुन , विराट , आकाश ,मुकेश, रितिक, सागर, ललित, जमेश ,गगन, सौरभ, नीलेश, पुष्पराज.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!