Raj Kapoor की हवेली अब नहीं बिकेगी? मालिक का दावा- 200 करोड़ रुपये है कीमत


नई दिल्ली. एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) का पाकिस्तान के पेशावर में पैतृक घर है. बेहद पुराने इस घर की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने कीमत तय की थी. अब घर के मालिक ने सरकार द्वारा तय कीमत पर घर को बेचने से मना कर दिया है. घर के मालिक का कहना है कि घर बहुत ही अच्छी लोकेशन पर है और इसका बेहद कम मूल आंका गया है.

सरकार की थी ये योजना
प्रांतीय सरकार ने राज कपूर (Raj Kapoor) के पुश्तैनी घर को खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी थी. सरकान ने कहा थी कि एक्टर राज कपूर के इस घर को खरीद कर संग्रहालय में तबदील किया जाएगा. साथ ही कहा था इसके संग्रहालय के रूप में बदल कर एक्टर को सम्मान दिया जाएगा.

मालिक ने किया हवेली बेचने से मना

वर्तमान में राज कपूर (Raj Kapoor) की हवेली के मालिक हाजी अली साबिर है. उन्होंने बुधवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत में डेढ़ करोड़ रुपये में हवेली बेचने से साफ मना कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘इस इलाके में आधा मारला जमीन भी डेढ़ करोड़ में नहीं मिलती. मैं छह मारला जमीन की संपत्ति को डेढ़ करोड़ में कैसे बेच सकता हूं?’ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में मारला इकाई का प्रयोग किया जाता है. प्रयोग की जाने वाली इकाई मारला का अर्थ 272.25 वर्ग फुट क्षेत्र होता है.

ये है हवेली की असल कीमत
हवेली के मालिक हाजी अली साबिर ने कहा कि संपत्ति की सही कीमत दो सौ करोड़ रुपये है. राज कपूर का पुश्तैनी घर यानी कपूर हवेली, किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में है. इसका निर्माण राज कपूर (Raj Kapoor) के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने 1918 से 1922 के बीच करवाया था. राज कपूर (Raj Kapoor) और उनके चाचा त्रिलोक कपूर दोनो का ही जन्म इसी हवेली में हुआ था. प्रांतीय सरकार ने इस इमारत को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!