ईमेल से हुआ Raj Kundra के डर्टी पिक्चर प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ का खुलासा, कैमरा एंगल से लेकर एक-एक सीन की है जानकारी


मुंबई. सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अलग-अलग कारनामे सामने आ रहे हैं. अब एक ईमेल से राज कुंद्रा के डर्टी पिक्चर प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ का खुलासा हुआ है, जिसके जरिए पॉर्न की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी प्लानिंग की गई थी. इसके लिए बकायदा सिनोप्सिस भी तैयार किया गया था और इस सिनोप्सिस में 10 मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

कैमरा एंगल से लेकर एक-एक सीन की जानकारी

14 अगस्त 2020 को शाम के 5 बजकर 25 मिनट पर पारस रांधवा और ज्योति ठाकुर नाम के दो लोगों को ईमेल भेजा गया है. ईमेल में Hotshot के कॉन्टेंट हेड की ओर से लिखे गए विवरण में प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी गई है. इसमें शूटिंग कैसे होगी? कैमरा किस एंगल पर रहेगा, जिससे लाइव स्ट्रिमिंग करने वाले आर्टिस्ट को ज्यादा से ज्यादा दिखा सकें. OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर को बढ़ाया जा सके. ये सभी जानकारियां ईमेल में दी गई हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री को किस तरह से बोल्ड और न्यूड होना है, ईमेल में यह भी बताया गया है.

प्रोजेक्ट को लेकर ईमेल में भेजी गई जानकारी

1. फाइनल मूवी MP4 में रहेगी.
2. पोट्रेट पोस्टर अलग-अलग साइज के रहेंगे.
3. सोशल मीडिया के लिए अलग बोल्ड पोस्टर भी रहेंगे और कुछ सामान्य से पोस्टर रहेंगे.
4. लैन्डस्केप पोस्टर भी रहेंगे.

ईमेल में प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ को लेकर जानकारी

– 15 सेकेंड का सामान्य टीजर पहले रहेगा.
– एक 60 से 90 सेकेंड का बोल्ड ट्रेलर रहेगा, जो ऐप पर डाला जाएगा.
– सोशल मीडिया के लिए एक 60 से 90 सेकेंड का नॉन बोल्ड ट्रेलर भी रहेगा.
– 2 से 3 मिनट का नॉन बोल्ड वीडियो गाने दिखाए जाएंगे.

एक वीडियो के लिए 3 लाख रुपये

ईमेल में सिनोप्सिस के बाद पेमेंट का भी जिक्र किया गया है. आगे बताया गया है कि अगर वीडियो को Hotshot डिजिटल टीम ने अपने ऐप के अनुरूप पाया तो इसे खरीद लिया जाएगा. इसके बदले में 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसके सारे राइट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट भी HotShot Digital के पास ही रहेगा. अगर वीडियो सीनियर टीम को पसंद नहीं आता है तो इसे आप कहीं और बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.

HotShot टीम को भेजनी थी एक्ट्रेस की प्रोफाइल

ईमेल को अगले हिस्से में बताया गया है कि शूटिंग से पहले फीमेल लीड की पूरी प्रोफाइल HotShot टीम को भेजनी होगी. HotShot टीम के एप्रूवल के बाद ही आप शूटिंग करेंगे. इसके साथ ही बताया गया है कि आर्टिस्ट का सोशल मीडिया पर स्ट्रांग प्रेजेंस होना चाहिए और वह स्वेच्छा से बोल्ड सीन (सामने से टॉपलेस और फूल बैक न्यूड) कर सके.

19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी

सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में 19 जुलाई को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे. करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सुबह 4 बजे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया.

23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में राज कुंद्रा

गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा से पूछताछ कर रही है. राज कुंद्रा ने कोर्ट में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!