November 24, 2024

यदुनंदन नगर में राजेंद्र शुक्ला ने किया उर्दु पुस्तकालय का उद्घाटन

बिलासपुर. छ.ग. उर्दु अकादमी रायपुर के माध्यमय से जमात रजा. ए- रसुल कमेटी यदुंदन नगर मस्जिद जीनत–ए- गौसिया के पास बिलासपुर आज  खुशनुमा माहोल में उदघाटन किया गया इस क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेन्द्र शुक्ला बिल्हा मंडी अध्यक्ष थे एंव कार्यक्रम के अध्यक्षता शेख असलम पार्षद तारबाहर ने की एवं विषेष अतिथि के रूप में अब्दुल  इब्राहीम थे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि उर्दू पुस्तकालय एक बहुत अच्छी पहल है जिसे सब समाज को इसका लाभ उठाना चाहिए हर संभव मदद करने का आष्वासन दिया। शेख असलम पार्षद तारबाहर ने कहा की ये उर्दु पुस्ताकालय छ.ग. उर्दु अकादमी के माध्यम से खोला गया है जिसमें उर्दु पुस्तके के अलावा प्रतियोगि परीक्षा की पुस्तके उपलब्ध है जिसे हर समाज के प्रतियोगीता परीक्षा में बैठने वाले बच्चे भी लाभ ले सकते है । इब्राहीम भाई पार्षद ने अपने उत्बोधन में कहा कि यह पुस्तकालय छात्र-छात्राएं शिक्षा बढ़ाने में बहुत अच्छी पहल है। कार्यक्रम का संचालन शहजादा भाई ने किया एवं आखिर जमात रजा ए रसुल कमेटी के अध्यक्ष शौकत खान ने आये हुए लोंगो को शुक्रिया अदा किया इस मुबारक मौके पर शहजादा खान, शाहीद मोहम्मद, मामजु अली, तेग अली, ग्यास आलम, जन्नत मोहम्मद, शोहेल खान, शमीम खान, सै. इमरान, शयाम लाल कुर्रे, गौरव सिंह ठाकुर, विष्णु धनकर, सालमान खान, अब्दुल वहाब, शौकत खान सददाम एवं जमात के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चाकू और टांगी से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
Next post गायत्री मंदिर में टीकाकरण शिविर हुआ सम्पन्न
error: Content is protected !!