बिलासपुर नगर निगम और जिला पंचायत के चुनाव परिणामों के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में नेताओं ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं और सम्मानित किया। बिलासपुर जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी राजेश सूर्यवंशी को 9 सदस्यों का समर्थन मिला, जिससे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतकली बावरे को मात्र एक वोट से हरा दिया। इस करीबी मुकाबले में दोनों दलों के समर्थकों के बीच भारी तनाव देखने को मिला, और मतदान प्रक्रिया के दौरान जबरदस्त हंगामा भी हुआ।