वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकिशोर नगर की टीम ने मारी बाजी
द्वितीय स्थान पर जीजीयू की टीम रही
बिलासपुर । हर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इस साल भी किया गया।जिसमें खिलाड़ियों ने भाग लिया और बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत निश्चित की।इस आयोजन में प्रथम राजकिशोर नगर और द्वितीय जीजीयू की टीम रही।
बता दे खेल दिवस के अवसर पर,एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड में कराया गया। जिसमें जिले की आठ टीमों ने भाग लिया।
हिर्री माइंस,जीजीयू, साइंस कॉलेज, पुलिस मैदान बिलासपुर की दो टीम, राजकिशोर नगर की दो टीम, एवं 40 प्लस की एक टीम ने हिस्सा लिया।इस आयोजन में रोमांचक
मैच के बीच
राजकिशोर नगर की टीम ने प्रथम और जीजीयू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम उद्घाटन के मुख्य अतिथि, बबलू अग्रवाल, श्रीकांत सोनी एवं समापन के मुख्य अतिथि प्रमोद नायक, शैलेश शुक्ला रहे।
उक्त जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव राजेंद्र चंद्रा के द्वारा दी गई।