रजनीश सिंह ने किया बेलतरा में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन 

बिलासपुर.  आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज विधायक रजनीश कुमार सिंह ने बेलतरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया पार्टी संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय में चुनाव कार्यालय   खोले जाने हैं एक तरह से यह विधानसभा स्तरीय चुनावी अभियान की शुरुवात है जिसके माध्यम से क्षेत्र को मेसेज देना ओर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना शामिल है आज बेलतरा में विधिवत चुनाव कार्यालय की ओपनिग की गई इसके लिए विधानसभा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा गया था भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में विधायक रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने छला है वह झूठे वायदे कर सत्ता में काबिज हुई है इनके पूरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर रही अपराध में वृद्धि हुई शराब बंदी से मुकर गए इस तरह से अनेकों विफलताएं है जो कांग्रेस के कथनी और वहां में अंतर को दिखलाती है इस सरकार को बदलने प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है हमे बस पूरी एकजुटता और ऊर्जा के साथ चुनाव में कार्य करने तैयार रहना है इस अवसर पर विजय धर दीवान तिलक साहू अवधेश अग्रवाल शंकर दयाल शुक्ला विक्रम सिंह अनिल पाण्डे लक्ष्मी कश्यप धनजय त्रिपाठी जित्तू साहू शैलू गोरख लोकेश दीवान योगेश्वर डूबे क्षत्रपाल सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!