राखी को मिला गिफ्ट में कार, जानिए क्या है इसकी कीमत

राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीएमडब्ल्यू एक्स 1 (BMW X1) कार की मालकिन बन गई हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें ये लग्जरी कार गिफ्ट में मिली है. हालांकि, उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने बताया है कि उन्हें ये कार किन लोगों ने गिफ्ट में दी है.

गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू कार

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे इतना बड़ा सरप्राइज देने के लिए शेली लदेर, राज भाई और आदिल खानदुरानी को शुक्रिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत कार चलाती हुई दिख रही हैं और वह बहुत खुश लग रही हैं.

लाखों में है कार की कीमत

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की इस बीएमडब्ल्यू एक्स 1 (BMW X1) कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. कमेंट सेक्शन में राखी सावंत को तमाम सेलेब्स और फैंस बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बधाइयां राखी. दूसरे ने कमेंट किया, सब्र का फल मीठा होता है. किसी ने लिखा, आपके दोस्त बहुत अच्छे हैं, जिन्होंने आपको गिफ्ट में कार दी है.

Ex हसबैंड संग शो रूम में हुई थीं स्पॉट 

मालूम हो कि कुछ महीने पहले राखी (Rakhi Sawant) एक कार शोरूम के बाहर देखी गई थीं. जहां पर वह अपने एक्स हसबैंड रितेश के साथ कार देखने के लिए गई थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. पैपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वह भी कार खरीद रही हैं? इसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पास 60 लाख रुपये नहीं हैं. राखी ने कहा था कि मैं सलमान खान नहीं हूं, जो इतनी महंगी कार खरीदूं. हम ऑटो रिक्शा में घूमने वाले लोग हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!