राखी सावंत ने बिग बॉस पर लगाया आरोप, रो-रोकर बयां किया दर्द

नई दिल्ली. राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें चलता-फिरता एंटरटेनमेंट माना जाता है. यही वजह है कि उन्हें हर साल बिग बॉस से बुलावा आता है ताकि वो अपने दम पर शो की टीआरपी पर चार-चांद लगा सकें. लेकिन अब राखी के सब्र का बांध टूट चुका है और सबके सामने उन्होंने अपनी बात रखी है.

राखी का छलका दर्द

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर घर से बेघर हो गईं. हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से शो में जान डालने की पूरी कोशिश की, मगर बावजूद इसके वो इस सीजन भी ट्रोफी जीतने में नाकामयाब रहीं. बल्कि इस बार तो वो फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो सकीं. ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद उनका दर्द छलका है.

बहाए आंसू

हमेशा की तरह इस बार भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं बल्कि अपने पति रितेश भी उनके साथ नजर आए. मीडिया को सामने देख राखी सावंत के दर्द भरे आंसू छलकने शुरू हो गए और उन्होंने बिग बॉस 15 से बेघर होने और फिनाले तक नहीं पहुंचने पर निराशा व्यक्त की.

‘बिग बॉस ने किया इस्तेमाल’

वीरल भयानी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में राखी (Rakhi Sawant) कहती सुनाई देती हैं कि, ‘मैं टिशू पेपर थोड़ी हूं. आप मुझे जब भी बुलाएंगे तो टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर के फेंक देंगे. मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी हूं. जबतक संतरे में जूस था तबतक इस्तेमाल करो बाद में संतरे के छिलके की तरह फेंक दो’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!