उर्फी जावेद का बयान सुनकर भड़की राखी सावंत, खुलेआम लगा दी क्लास

नई दिल्ली. हर मामले में अपनी बेबाक राय रखने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में उर्फी जावेद और कश्मीरा शाह के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. जब राखी पैपराजी के सामने आईं तो उनसे इन दोनों की तू-तू-मैं-मैं को लेकर रिएक्शन मांगा गया. जवाब देते हुए राखी सावंत उर्फी पर इतनी ज्यादा नाराज हो गईं कि बड़ी बात कह दी.

उर्फी की लगाई क्लास

राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘उर्फी ( Urfi Javed) तुम इतना ज्यादा गुस्सा क्यों हो रही हो. देखा मैंने…जो तुमने भाषा यूज की उर्फी वो मुझे अच्छी नहीं लगी. मीडिया तुम्हें आगे बढ़ा रही है. मीडिया एक ऐसी चीज है जो तुम्हें आगे बढ़ाती भी है और नीचे गिरा भी देती है. मीडिया के साथ हमेशा अच्छी रहो. बॉलीवुड के साथ अच्छी रहो. सबके साथ अच्छी रहो. तुम अभी-अभी इंडस्ट्री में आई हो. हमें किसी से पंगे नहीं लेने. हमें सबसे दोस्ती करके आगे बढ़ना है.’

कश्मीरा बहुत अच्छी इंसान हैं

इसके साथ ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा कि कश्मीरा बहुत अच्छी इंसान, डायरेक्टर और एक्ट्रेस हैं. मैं दोनों को सपोर्ट करती हूं. उर्फी भी मेरी दोस्त है और कैश तो कैश है.’

जानें क्या है माजरा

दरअसल, ये मामला कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के एक बयान के बाद शुरू हुआ. कश्मीरा शाह ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में उर्फी (Urfi Javed) को लेकर कहा था कि ‘मुझे नहीं लगता कि सुजैन और फराह ऐसे लोगों को जानती भी होंगी. मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती हूं जो कपड़े काटकर घूमते रहते हैं.’ कश्मीरा के इस बयान के बाद उर्फी जावेद गुस्से में आ गईं और कश्मीरा के बारे में बड़ी बात कह दी. उर्फी जावेद ने कहा- ‘कश्मीरा ने जो कहा वो मैंने पढ़ा. कोई वैलिड प्वाइंट तो लिखो यार. मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियल लाइफ में नहीं. आप तो दोनों में ही नहीं हो, क्या फायदा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!