साउथ स्टाइल का एक्शन दिखाएगी राम शेट्टी निर्मित फिल्म ‘राडा’

मुंबई. जबरदस्त एक्शन, बेहतरीन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर मराठी फिल्म ‘राडा’ 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।नवोदित अभिनेता आकाश शेट्टी ‘राडा’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। निर्माता राम शेट्टी की मराठी फिल्म “राडा” के भव्य ट्रेलर और सांग लांच पर महाराष्ट्र के कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि महेश मांजरेकर, महिमा चौधरी, मिलिंद गुणाजी सहित कई हस्तियां बतौर मेहमान मौजूद थीं। निर्माता राम शेट्टी, निर्देशक रितेश सोपानराव नरवाडे की इस फ़िल्म में आकाश शेट्टी, योगिता चव्हाण, शिल्पा ठाकरे मुख्य भूमिका में हैं। महिमा चौधरी ने कहा कि यह एक दमदार एक्शन फिल्म है, आकाश की यह डेब्यू फिल्म है, मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं। बहुत अच्छी फिल्म बनी है, इसका ट्रेलर और गाने कमाल के हैं। मैं चाहती हूं कि लोग थेटर्स में जाकर यह सिनेमा राडा देखें।
महेश मांजरेकर ने भी फ़िल्म और आकाश शेट्टी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। हीरो आकाश शेट्टी ने कहा कि मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं कि मेरी पहली फ़िल्म राडा के ट्रेलर और म्युज़िक लांच पर लिजेंड्री एक्टर महेश मांजरेकर, कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार जी, महिमा चौधरी, मिलिंद गुणाजी आए और मुझे शुभकामनाएं दी हैं। मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मराठी सिनेमा को इतना प्यार सम्मान दिया जा रहा है। मुझे उम्मीद नहीं यकीन है कि फ़िल्म सबको पसन्द आने वाली है। मूवी में एक्शन, रोमांस, सस्पेंस, ड्रामा सबकुछ है। राडा का अर्थ लड़ाई झगड़ा लफड़ा होता है। फ़िल्म में मिलिंद गुणाजी और निशिगन्धा जी के साथ काम करके लर्निंग एक्सपीरियंस रहा। फ़िल्म का गीत संगीत इसका प्लस पॉइंट है।  फ़िल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्या हैं और वह एक डांस नम्बर में नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं, हिना पांचाल पर फिल्माया हुआ यह गाना सुपरहिट होने वाला है। इस आइटम सॉन्ग में मैं भी पर्दे पर नजर आऊंगा।”
निर्माता राम शेट्टी ने बताया कि हमें कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार, महेश मांजरेकर, महिमा चौधरी, मिलिंद गुणाजी का आशीर्वाद मिला है, उम्मीद है कि सिनेमा दर्शकों को पसन्द आएगा। इस प्रोजेक्ट को बनाने में महेश मांजरेकर का मुझे काफी सहयोग मिला है। मैं दरअसल साउथ का ही हूँ, आकाश शेट्टी भी साउथ के हैं, इसलिए फ़िल्म राडा में साउथ स्टाइल का एक्शन आपको देखने को मिलेगा। आकाश को बचपन से ही एक्टिंग का जुनून था, उसकी पर्सनाल्टी भी गॉड गिफ्टेड है। साउथ स्टाइल के सिनेमा में जिस तरह के हीरो का लुक चाहिए था, वो उस भूमिका में पर्फेक्ट उतरा है। फ़िल्म के ट्रेलर और गानों से उसने अपनी फैन फॉलोइंग बना ली है।  इस अवसर पर फ़िल्म के संगीतकार दिनेश अर्जुना और गीतकार जाफर सागर भी उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि फ़िल्म के गाने दर्शकों द्वारा काफी सराहे जा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!