November 23, 2024

चार वार्डों में रामशरण ने किया मैराथन भूमिपूजन, 40 लाख से बनेगी नाली और सीसी रोड

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व एमआईसी सदस्य अजय यादव ने शनिवार को चार वार्डों में भ्रमण करते हुए 40 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली आरसीसी नाली और सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस दौरान मेयर ने जोन अफसरों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
जोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 5 में सीसी रोड व नाली की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर की पहल पर 10 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। जोन क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 15, 20 और 21 के कुछ मोहल्लों में नाली और पक्की सड़क नहीं होने के कारण नागरिकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ होने के कारण आवागमन मुश्किल होता है तो गर्मी के दिनों में धूल के उड़ते गुबार से गंभीर बीमारी होने का डर सताते रहता है। इन वार्डों के नागरिकों ने अपने पार्षदों के जरिए अपनी मांग मेयर तक पहुंचाई थी। मेयर श्री यादव के निर्देश पर नगर निगम द्बारा बनाए गए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए शासन ने अधोसंरचना मद से हर वार्ड के लिए 10-10लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इन निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए ही भूमिपूजन उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू, सीमा घृतेश, सुनीता मानिकपुरी, विजय यादव, जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
मेयर ने नागरिकों से कहा- ये आपकी संपत्ति है
भूमिपूजन के अवसर मेयर श्री यादव ने नागरिकों से कहा कि संबंधित वार्ड के पार्षदों ने आपकी समस्याओं से हमें अवगत कराया था। हमारे प्रस्ताव पर राज्य शासन ने हर वार्ड के लिए 10-10 लाख रुपए दिए हैं। इन कार्यों को शुरू करने के लिए आज भूमिपूजन कर दिया गया। अब यहां जो भी निर्माण होगा, वह आपकी संपत्ति है। इसलिए मौके पर खड़े होकर गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा कराने की जिम्मेदारी भी आप लोगों की है।
यदुनंदन नगर के छोटे व्यवसायियों को फौरी राहत
वार्ड क्रमांक 5 में भूमिपूजन के बाद यदुनंदन नगर में गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने मेयर श्री यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नाला के पास वे लोग सालों से ठेला व टपरा लगाकर व्यवसाय करते आ रहे हैं। यही उनके परिवार के जीवन-बसर का मुख्य सहारा है, लेकिन नगर निगम ने बिना सूचना दिए वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी है। उन्होंने रोजी-रोटी के साधन को बचाने के लिए गुहार लगाई। साथ ही कहा कि अन्य स्थानों पर जिस तरह से गुमटी का वितरण किया जा रहा है। वैसे ही यहां भी गुमटी की व्यवस्था कर दी जाए तो उनके परिवार का भला हो जाएगा। मेयर श्री यादव ने तत्काल जोन कमिश्नर को फोन कर कहा कि यदुनंदन नगर में स्थापित ठेला, टपरा की जमीन पर चूना लगाकर चिन्हांकित कर उन्हें वहां पर व्यवसाय करने दिया जाए। यदि कोई भी चिन्हांकित जमीन से बाहर और कब्जा करता है, तभी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अतिक्रमण हटाने खुद सड़क पर उतरे निगम कमिश्नर
Next post एयू के योग साइंस के विद्यार्थियों ने बुजुर्गों को कराया हास्य योग अभ्यास, मानसिक तनाव से हुए मुक्त
error: Content is protected !!