Ranbaxy कंपनी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर के बाद भाई की गिरफ्तारी, धोखाधड़ी केस में कार्रवाई

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गुरुवार को रैनबैक्सी (Ranbaxy) के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह और तीन अन्य को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इसमें पांचवीं गिरफ्तारी मालविंदर मोहन सिंह के तौर पर हुई है. रेलिगेयर (Religare) के प्रमोटर मालविंदर को पंजाब से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया जा रहा है.
आरोपियों की गिरफ्तारी तब हुई जब इन सभी को मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया. वर्षा शर्मा, डीसीपी (ईओडब्ल्यू) ने पुष्टि की कि पुलिस ने शिविंदर सिंह, सुनील गोडवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर 2018 में, Religare Finvest Limited द्वारा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सिंह बंधुओं और प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी.