November 29, 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानीलक्ष्मी बाई जयंती मनाया गया
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर में रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई जिसके उपलक्ष्य में बिलासपुर महानगर में विभिन्न कार्यक्रम चित्र ( ड्रॉइंग ) बनाया गया जिसका विषय रानी लक्ष्मीबाई था जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम रानी लक्ष्मीबाई का छाया चित्र बनाया गया , संगोष्ठी , छाया चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से महानगर मंत्री आयुष तिवारी , प्रदेश सह मंत्री प्रतीक्षा पांडेय , संगठन मंत्री यगदत्त वर्मा , आस्था, आर्या , साक्षी , भुनेश्वरी , गीतांजलि , प्रशंसा , आरती , भव्या , नंदनी , हिमांशी , राशि , हर्ष , प्रियांशु उपस्थित रहे ।