April 29, 2022
एयू में व्याप्त अनियमितता को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को रंजीत ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले 19/04/2022 मंगलवार को एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने लगभग 17 महाविद्यालयों के 1280 विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 17 महाविद्यालयों में अधिकांश विषयों की मान्यता राज्य शासन से न होने और छात्रों को प्रवेश देने के बावजूद छात्रों का प्रवेश पत्र रोक देने के मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।रंजीत सिंह ने कहा था कि 17 महाविद्यालयों में अध्ययनरत उन सभी 1280 छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनका परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाए एवं अपना निजी लाभ कमाने के लिए विद्यार्थियों का भविष्य दाव में लगाने वाले विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही किया जाए साथ ही यदि इस प्रकरण में महाविद्यालय की गलती है तो उस पर भी ठोस कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाए। जिस पर कुलपति ए.डी.एन. बाजपेयी द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र जारी किया गया जिसका एनएसयूआई ने धन्यवाद भी दिया साथ ही कुलपति बाजपेयी ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ उन सभी 17 महाविद्यालयों पर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया था।रंजीत सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन देते हुए बताया कि इस विषय मे अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जिम्मेदार अधिकारी जो अपने निजी लाभ के लिए छात्रों के भविष्य की बिना परवाह किये उनका साल बर्बाद करने पर तुला है उसका संरक्षण किया जा रहा है साथ ही अभी तक किसी भी महाविद्यालय के ऊपर कोई भी कार्यवाही नही किया गया है आशा है कि आप इस विषय को गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं महाविद्यालय पर कार्यवाही करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकरण में जल्द की कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी हालत में नही बक्शा जाएगा।ज्ञापन देते वक्त ज़िला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहेI