Ranveer Singh ने बॉलीवुड के 4 डांसिंग सुपरस्टार्स को दिया डांस ट्रिब्यूट, दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
नई दिल्ली. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान और जीवंत स्टेज कलाकार माना जाता है और उन्होंने हाल ही में आयोजित जी सिने अवॉर्ड्स (Zee Cine Awards 2020) शो के दौरान अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी यानि अपने ए-गेम को दर्शकों के समक्ष लेकर आए. अपने दमदार और जीवंत अभिनय के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने अपने परफॉर्मेंस के जरिए ऐतिहासिक माने जाने वाले 4 सबसे बड़े डांसिंग सुपरस्टार्स मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जीतेन्द्र को याद किया!
बॉलीवुड के लाइववायर स्टार रणवीर सिंह ने बॉलीवुड के चार सबसे बड़े डांसिंग सुपरस्टार्स – मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जितेन्द्र को ट्रिब्यूट देते हुए ये बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. एक सूत्र ने कहा, “रणवीर ने किशोर कुमार के गीतों पर एक हाई-ऑक्टेन रेट्रो परफॉर्मेंस दी. वह इन चार डांसिंग सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट देना चाहते थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कई सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर गाने दिए, जो आज भी गाए जाते हैं और जिस पर आज भी डांस किया जाता है. अभिनेता इन डांसिंग स्टार्स की सबसे हिट गानों को चुना और उस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.”
सूत्र ने कहा कि रणवीर को ‘नैनों में सपना’, ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’, ‘हुस्न है सुहाना’ और ‘डिस्को डांसर’ जैसे सदाबहार डांस हिटों पर अपना दिल खोसकर डांस करते देखा गया.
सू्त्र ने आगे कहा, “उन्होंने इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जितेन्द्र जैसे डांस किंग्स के लिए अपने प्रदर्शन को ट्रिब्यूट किया. रणवीर को ये डांसिंग सुपरस्टार बहुत पसंद हैं .”