रणवीर सिंह का दिल छू लेने वाला माफीनामा

मुंबई /अनिल बेदाग : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कन्नड़ अभिनेता और ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ के स्टार ऋषभ शेट्टी से फिल्म के एक दृश्य की नकल करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
दोनों कलाकार 28 नवंबर को गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में मौजूद थे। मंच पर रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी के अभिनय की खूब प्रशंसा की और फिल्म के एक दृश्य की नकल भी की, लेकिन यह पहल सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को खटकी।
इस प्रतिक्रिया के बाद रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ईमानदार माफीनामा जारी किया। उन्होंने लिखा कि वह हमेशा देश की हर संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते आए हैं और ऋषभ शेट्टी के अभिनय के लिए उनके मन में बेहद प्रशंसा है।
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा—
“मेरी नीयत ऋषभ के अविश्वसनीय प्रदर्शन को उजागर करने की थी। एक अभिनेता होने के नाते मैं जानता हूं कि उस सीन को जिस तरह उन्होंने निभाया, उसमें कितनी मेहनत लगी होगी— इसके लिए मेरे मन में उनके प्रति गहरा सम्मान है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा अपनी देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का सम्मान किया है। अगर मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं।”
रणवीर की यह स्पष्ट और दिल से निकली माफी दर्शाती है कि फिल्मी दुनिया में सम्मान, जवाबदेही और प्रशंसा साथ-साथ चल सकती हैं। इस बीच, रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है, जबकि इसे ज्योति देसाई और लोकेश धर ने को-प्रोड्यूस किया है।फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!