November 30, 2021
20 घंटे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. आरोपी ने पीडिता को शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण,आरोपी पीडिता को धमकाने के लिये घुम रहा था पीडिता घर के आस पास जिसको पुलिस ने धर दबोचा l मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.11.2021 को पीडिता ने थाना बिल्हा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिल्हा निवासी राहूल तिवारी पिता अरविंद तिवारी उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक-1 बिल्हा ने शादी का झांसा देकर दिनांक 26.04.2019 से अगस्त 2021 तक लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था lपीडिता के द्वारा शादी करने के लिये बोलने से टाल मटोल कर रहा थाl जिस पर पीडिता के द्वारा थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 298/2021 धारा 376(2)(n) भादवि के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पता साजी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर के बताये गये जगह पर जाकर दबिस देकर धरदबोचा गयाl जिसे थाना लाकर दिनांक 28.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 गुलाब पटेल, प्र आर शत्रुहन मेश्राम, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, दिनेश कुमार पटेल, रंजित खलखो, म.आर. बिंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।