February 18, 2023
नाबालिग से दुष्कर्म: आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र में बीती रात आरोपी शेख उवैश द्वारा इसकी नाबालिग भतीजी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है तथा जान से मारने की धमकी दिया है, की सूचना पर थाना कोनी में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) के कुशल नेतृत्व में आरोपी शेख उवैश घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर पतासाजी की जा रही थी, जो जरिये मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी शेख उवैश घटना के बाद जिले से बाहर जाने के फिराक में पेट्रोल पम्प छोटी कोनी के पास वाहन की तलाश कर रहा है, की सूचना पर हमराह स्टाफ दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया, आरोपी से पूछताछ कर जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को अपराध कायमी के एक घण्टे के भीतर विधिवत् गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।