रूस में बच्चों के बलात्कारियों को ऐसी जेलों में किया जाएगा कैद, हड्डियां तक जम जाएंगी

मॉस्को. रूस (Russia) में बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों (Child Rapists) को ऐसी जगह कैद किया जाएगा, जहां उनकी हड्डियां भी जम जाएंगी. देश में बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों से चिंतित सरकार ने एक सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है. इस कानून के अनुसार, आदतन बलात्कारियों को आर्कटिक (Arctic) की बेहद ठंडी और वीरान जगह पर बनी जेल में भेजा जाएगा. रूसी संसद नए यौन अपराध कानून को इसी महीने मंजूरी दे सकती है. इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के  हस्ताक्षर करते ही ये कानून अमल में आ जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!