June 17, 2021
रासेयो ने ग्राम लोफन्दी में जागरूकता अभियान चलाया
बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपाई विश्वविद्यालय बिलासपुर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गोद ग्राम लोफंदी में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत घर घर जाकर केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वेक्षण किया गया तथा अप्राप्त लोगो को योजनाओं से अवगत करा कर उसका लाभ लेने का मार्ग बताया गया, ग्राम सरपंच रामाधार सुनहले , जनपद सदस्य सदानंद सराफ एवम पंच प्रेम देवांगन द्वारा ग्राम की स्थिति से अवगत कराया।विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गौरव साहू के मार्गदर्शन एवम दिशानिर्देश से जागरूकता कार्यक्रम सफल रहा तथा इस दौरान वरिष्ठ स्वयं सेवक मनीष कुमार कश्यप,चंद्रशेखर वर्मा एवं सुरज सिंह को समस्त ग्राम वासीयों का सहयोग प्राप्त हुआ।