रासेयो इकाई ने विवि परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया


बिलासपुर. भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के युटीडी रासेयो ईकाई के द्वारा युटीडी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में तथा विश्वविद्यालय रासेयो कार्यक्रम समन्वयक व वालिंटियर्स की सहभागिता से आज स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के साथ साथ युटीडी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने बताया कि एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय से संबंधित संभाग के सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा इसमें संलिप्तता की जा रही है, यूटीडी कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया उनके द्वारा आगे भी गोद ग्राम में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान, स्वच्छता मार्च आदि शामिल है, यह सभी कार्य विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई के मार्गदर्शन से एनएसएस द्वारा संपन्न किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!