राष्ट्रीय गौवंस सेवक संघ द्वारा किया जा रहा है विद सकोरा अभियान का आयोजन
बिलासपुर. राष्ट्रीय गौवंश सेवक संघ के द्वारा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जीव जंतुओं पक्षियों आदि के लिए समुचित जल का प्रावधान हो सके इसको लेकर विद सकोरा अभियान चलाया जा रहा है। इसमे घरों के बाहर एवं छत के ऊपर साथ छायादार पेड़ के नीचे पानी एवं दाना का व्यवस्था बनाकर वहां पानी के बर्तन सकोरा भरकर रखते हुए पक्षियों को चना ,चावल ,गेंहू आदि रखकर पक्षियों का जल एवं दान देने का रचनात्मक प्रयास । बिलासपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी एवं उसके टीम के माध्यम से जीव जंतुओं पक्षियों के बारे में कहा कि वर्तमान में जंगलों की कमी बारिश के कम होने से पशू पक्षियों को जीवन यापन में कठिनाई हो गया है। जिससे उनकी संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है हमें सामूहिक रूप से प्रयास की आवश्यकता है, कि हम इन जीवों को बचाने में आपस मे एक जुट कर छोटे छोटे प्रयासों के माध्यम से इनके जीवन को बचाने के लिए प्रयास करे ।इसी सामूहिक प्रयास से आज राष्ट्रीय गौवंश संघ के द्वारा विद सकोरा अभियान के तहत अपने घर के आसपास पशु पक्षियों के लिए पानी एवं दान रखकर मानवता का परिचय दिया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांव के कार्यकर्ता के द्वारा विद सकोरा के तहत अभियान चलाया गया और लोगो से अपील भी किया गया कि अपने घरों के बाहर एव छतों पे पानी और कुछ दाना राखे जिस से पछियों को पानी एव दाना चिबने में दिक्कतो का सामना करना न पड़े जिससे लगा तार पछियों का मित्यु दर कम हो । इसमे मुख्य रूप से प्रेम मानिकपुरी, सावित्री दास ,कावेरी ,सुरेखा,रेखा,श्रद्धा ,कविता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।