कच्ची शराब बेचने वाले युवक को रतनपुर पुलिस ने धरदबोचा

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है .  थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बजार-हाट आदि स्थानो में गांव गांव में जाकर नशा के विरूद्ध आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं , कि जागरूक का असर ग्रामवासी के द्वारा भी पुलिस की इस जागरूक कार्यवाही का हिस्सा बन रही हैं तथा अपने आस पास में हो रहे अवैध नशे के कारोबार को पुलिस तक सूचना मिल रहा हैं तथा पुलिस द्वारा जनता का भरोषा बरकरार रखते हुये प्राप्त सूचना पर त्वरित तस्दीक कराया जा रहा हैं कि  थाना प्रभारी रतनपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खसरिया में एक व्यक्ति पूर्व से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा हैं जिससे गांव में नसाखोरी एवं शांति का माहोल खराब हो रहा कि सूचना पर आज दिनांक 03.05.2023 के  सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के टीम गठित कर ग्राम खसरिया रवाना किया बताये गये स्थान पर  सउनि मरकाम टीम सहित तस्दीक हेतु दबिश दिया जंहा एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम लोभर्षन उईके जिसके कब्जे से एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा 07 लीेटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रू मिला पूछताछ पर कोई कागजात नही होना बताया जिसके विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेस किया गया है। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान जारी हैं ।नशै के अवैध व्यापारियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!