कोयले की अफरा – तफरी करने के आदतन आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रार्थी संतोष सिंह मैनेजर फिल कम्पनी का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गेवरा खदान से कोयला लोड कर घुटकु कोल वाशरी के लिये निकला था, वाहन के ड्राईवर के द्वारा अपने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्या, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह व लोचन रजक के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो मोहतराई में ट्रेलर में लोड उच्च गुणवत्ता के कोयला को मौर्या कोल डिपो में खाली कर खराब गुणवत्ता के मिक्स कोयला को लोड कर घुटकु कोल वाशरी पहॅुचाया है, कि रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में अप.क्र. 504/2022 व अप.क्र. 533/2022 धारा 407,411,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के आरोपी वाहन चालक बसंत कुमार, वाहन स्वामी शारदा राठौर, सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह व लोचन रजक पुर्व में गिरुफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। तथा दिनाँक घटना से एक अन्य फरार आरोपी मौर्या कोल डिपो का संचालक रमाकांत मौर्य ऊर्फ रोमी मौर्य की लगातार पता तलाश की जा रही थी। जिसके घर में होने की सूचना को थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम दयालबंद बिलासपुर से आरोपी रमाकांत ऊर्फ रोमी मौर्य को अभिरक्षा में थाना लाकर पुछताछ किया गया। घटना के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा कोयला की अफरा-तफरी करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।