February 13, 2025

रतनपुर पुलिस का शराब कोचियों पर प्रहार

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। दिनाँक 06/02/2025 को कोरबाभांवर रतनपुर के महिला स्व सहायता समूह से थाना रतनपुर में सूचना मिला कि ग्राम कोरबाभांवर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब निर्माण हो रहा है जिसकी वजह से गाँव के बच्चे,बड़े बुजूर्ग शराब पी-पीकर गाँव में सामाजिक अशांति फैला रहे हैं । कि सूचना को थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया(ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन में थाना में शराब रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित कर ग्राम कोरबाभांवर के 03 अलग-अलग स्थानों में रेड कार्यवाही किया, जहाँ दामादपारा कोरबाभांवर निवासी ओमप्रकाश मरावी के कब्जे से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब 30600 रूपये, जयप्रकाश मरावी के कब्जे से 73 लीटर कच्ची महुआ शराब 14600 रूपये, व धनुवारपारा कोरबाभांवर निवासी गंगाराम धनुवार के घर के बाड़ी से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि. नरेश गर्ग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, सैय्यद अकबर अली, बलदेव सिंह, आर. सुदर्शन मरकाम, महेन्द्र नेताम, संजय यादव, म.आर स्वाती बंजारे, अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय नागरिको को बंदियो हथकडियों में जकड़कर अमेरिकी सेना के विमान से आना राष्ट्रीय शर्म का विषय; कांग्रेस
Next post कुंभ मेले में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर खाक
error: Content is protected !!