August 22, 2022
रतनपुर पुलिस ने गांजा बेचते चार लोगों को पकड़ा
बिलासपुर. अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु नशीले पदार्थो के तस्करों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध मादक पदार्थ गॉंजा के कारोबारियों की सूचना प्राप्त कर दिनांक 20/07/2022 को अलग अलग जगहों में रेड कार्यवाही किया। तथा 03 अलग अलग स्थानों पर 04 आरोपियों 1. कमलेश कुमार डोंगरे निवासी रानीगॉंव, 2. कन्हैया कश्यप निवासी खंडोबापारा रतनपुर से 1.800 कि.ग्राम को ग्राम रानीगांव से 3. प्रमिला टण्डन को भैरवबाबा मंदिर के पास रतनपुर से 1.200 कि.ग्राम के साथ 4. किरण साहू को बाईपास रोड रतनपुर से 1.400 कि.ग्राम के साथ चारो आरोपी से जप्त कुल गांजा वजनी 04 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गॉंजा कीमती 40000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने से मौके पर से आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।