शिविर लगाकर गांव में बनाए राशन कार्ड : डॉ. अलंग

बिलासपुर. संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज संभाग के सभी जिलों के खाद्य एवं विपणन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डॉ. अलंग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने तथा नाम जुड़वाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सार्वभौम पीडीएस तथा खाद्य सुरक्षा योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और सभी हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में और समय पर राशन मिल रहा है यह सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है। प्रभारी खाद्य नियंत्रक बिलासपुर श्री राजेश शर्मा ने बताया कि राशन कार्ड या खाद्य विभाग से जुड़े अन्य मामलों के शिकायत या समस्या समाधान के लिए विभाग से टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। हितग्राही टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। डॉ. अलंग ने संभाग के सभी जिलों में पीडीएस दुकानें समय पर खुलने की मानिटरिंग करने के भी निर्देश खाद्य अधिकारियों को दिए। डॉ. अलंग ने हितग्राहियों के राशन कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में 15 लाख 90 हजार से अधिक अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निशक्तजनों तथा सामान्य परिवार के राशन कार्ड बनाए गए हैं। समय-समय पर शिविर लगाकर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। डॉ. अलंग ने खरीदी केंद्रों से धान उठाव की प्रगति की भी समीक्षा की और सभी अधिकारियों को धान का शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. अलंग ने फोर्टिफाइड चावल उपार्जन लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की तथा अपेक्षित प्रगति लाने के लिए भी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सामान्य चावल की तुलना में फोर्टिफाइड चावल में आयरन, विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड जैसे पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते है। इससे कुपोषण दूर करने में मदद मिलती है। डॉ. अलंग ने सभी उपस्थित अधिकारियों को तत्परता एवं संवदेनशीलता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि शासन के मंशानुरूप हितग्राहियों को अधिकतम संतुष्टि प्रदान किया जा सके। बैठक में उपायुक्त अखिलेश साहू सहित संभाग के सभी जिलों के खाद्य एवं विपणन अधिकारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!