Raveena Tandon ने अपने ट्वीट में बताई बॉलीवुड की असली सच्चाई, कहा- ‘इंडस्ट्री में गंदगी भी खूब है’


नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सुशांत की आत्महत्या से सदमे में है. सुशांत की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है, ट्विवर पर उनके फैंस जहां सवाल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ बॉलीवुड सितारे भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई का खुलासा सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं. कंगना रनौत, शेखर कपूर के बाद अब रवीना टंडन ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट में बॉलीवुड का असली चेहरा दिखाने की कोशिश की है.

रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में बताया है कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर का भी अपने इस ट्वीट में जिक्र किया है. रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,’मीन गर्ल इंडस्ट्री का गैंग है. हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों और इनका करियर बर्बाद करने वाले फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से उन्हें निकलवाया है. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लड़ना पड़ता है.’

अपने अगले ट्वीट में रवीना टंडन ने लिखा है, ‘जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा और पागल घोषित कर दिया जाता है. चमचे पत्रकार इस पर पेज भरकर लिखते हैं. आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं. उन्हें इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया जिसकी मैं आभारी हूं. गंदी राजनीति ने लेकिन मेरा मन खट्टा कर दिया. ‘

रवीना टंडन ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है चाहे को इंडस्ट्री के अंदर का है या फिर बाहर का. कुछ एंकर्स इनसाइडर और आउटसाइडर कहकर चिल्लाते हैं, लेकिन आपको लड़ना होता है. उन लोगों ने मुझे काफी दबाने की कोशिश की लेकिन मैंने पलटवार किया. राजनीति हर जगह है. ये कभी अच्छे के लिए तो कभी बुरे के लिए होती है.’

बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई और राजनीति को लेकर रवीना ने एक और ट्वीट किया, ‘मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, यहां प्रेशर भी यहां कहीं ज्यादा है. यहां अच्छे के साथ गंदे लोग भी हैं. दुनिया ऐसी ही है. मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं.’

रवीना टंडन के इन ट्वीट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई इस चमचमाती बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई ये है. कंगना रनौत के बाद रवीना टंडन के इस खुलासा ने हर किसी को हिला कर रख दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!