October 30, 2022
रविंद्र सिंह ने फोर्थ नेशनल योगासन स्पोर्ट्स गेम के चयनित खिलाड़ियों को बधाई व आशीर्वाद दिया
बिलासपुर. फोर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स गेम्स के सफल आयोजन हेतु आर के फार्म बाजना में टीम छत्तीसगढ़ बिलासपुर से खिलाड़ी चयनित किया गया । चयनित योग के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में योग आयोग के सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर से मिल कर रवानगी के पहले बधाई व आशीर्वाद प्राप्त किए श्री सिंह ने 5 नवंबर को जिले से रवाना होकर 7 से 9 नवंबर तक नेशनल टीम में भाग लेने वाले योग के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दिया । इस अवसर पर कोच मैनेजर प्रीति बाला आङिल व चयनित योग खिलाड़ी सोनी पायल रोशनी कुमारी तृप्ति आडिल अंजली यादव भावना कुमारी रिंकी लोधी हिमांशु कुमार रेनू लोधी अकाश यादव एवं जिला योग प्रमुख अविनाश दुबे ब्लॉक प्रमुख त्रिलोक कुमार नागेश रश्मि पांडे लिली ठाकुर सतीश बरेठ आदि उपस्थित थे ।