क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन एवं धनवंतरी चिकित्सालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह हुए शामिल
बिलासपुर. ग्राम खम्हारङीह के मनियारी नदी के तट पर स्थित चक्रमहामेरु पीठम मे पीठाधिपति सचिदानंद तीर्थ महालक्ष्मी के चतुर्मास महोत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन एवं धन्वंतरी चिकित्सालय के भूमिपूजन का कार्यक्रम काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्रीकांत मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय बिहार के कुलाधिपति प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार मिश्रा वेद वेदांत के पितामह ङाक्टर आर कृष्णामूर्ति शास्त्री ङाक्टर संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। सम्मेलन मे उडीसा दक्षिण भारत तथा मध्यप्रदेश के वैदिक विधार्थी पधारे थे ।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य पंडित कौशल दुबे ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्राम सरपंच रामेश्वर मेहर उपसरपंच प्रशांत शर्मा, केशव तिवारी व ग्राम वासियों का प्रशंसनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह विशेष रुप मे उपस्थित हुए थे । साथ ही समाज सेवक विजय सिंह, जीतु यादव, रोशन तिवारी, प्रशांत पाण्ङेय, गिरीश यादव, अजय सोनी, बापी डे, बिल्लु मिश्रा, बिनोद लिगंम सहित ग्रामवासी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे है।