April 13, 2022
रावत होम्योपैथी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बिलासपुर. रावत होम्योपैथी द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन -10 अप्रैल डॉ हैनीमेन जयंती पर रावत होम्योपैथी की ब्रांच मेन रोड तोरवा क्लीनिक मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया lशिविर मे उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा मरीजों क़ो निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही दवाइयो का भी निःशुल्क वितरण किया गया lक्लीनिक की संचालक डॉ नमीता रावत जी ने शिविर मे उपस्थित डॉक्टर्स स्टॉफ एवं सभी कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव क़ो धन्यवाद दिया एवं भविष्य मे ऐसे आयोजन करते रहने के लिए सभी टीम मेम्बर्स से कहा ऐसे आयोजन करते रहने से सभी लोगों क़ो स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी मिलेगी एवं लोगों मे होम्योपैथी चिकित्सा के प्रति जागरूकता आएगीI