बालात्कार व हत्या के गंभीर मामले में रजा यूनिटी फाउंडेशन ने राज्यपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलालपुर. नर्स तस्लीम जहां के साथ धर्मेद्र नामक ब्यक्ति ने बलात्कार कर उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दिया है। इसी प्रकार कोलकाता, पश्चिमी बंगाल में भी महिला डॉ. मौमिती देबनाथ के साथ कुछ दरिंदो ने बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया है। उक्त घटना एवं आपराधिक कृत्य के कारण आम महिलाओं की मनः स्थिति पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है, और हमारे देश की महिलायें दहसत में है।
उक्त घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें मृत्यु दण्ड से दण्डित किये जाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट में यथा शीघ्र विचारण पूर्ण करायी जाये। दोनो मृत महिला तस्लीम जहां और डॉ. मौमिती देबनाथ के परिवार के सदस्यों को संतोषजनक मुआवजा राशि प्रदान की जाये। इस प्रकार के कुकृत्य की पुनरावृत्ति न हो, और समाज मे सकारात्मक संदेश पहुँचे, इसलिए तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश जारी करेंगे। कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान सैय्यद जहीर आगा, मोहम्मद वशीम अंसारी व अन्य उपस्थित थे।