एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबरें…

आईटीआई कोनी में राज्य व्यवसायिक परीक्षा 26 सितम्बर तक : आईटीआई कोनी बिलासपुर में राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) माह सितम्बर 2022 की परीक्षा 19 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक संपन्न होगी। परीक्षा में सम्मिलित होेने वाले प्रशिक्षणार्थी संस्था के प्रशिक्षण शाखा में निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 26 सितम्बर तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 53 के लिंगियाडीह, वार्ड क्र. 58 के खमतराई, वार्ड क्र. 64 के बिरकोना एवं वार्ड क्र. 67 के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकताओं तथा वार्ड क्र. 49 के बहतराई क्र. 1 एवं 4 में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। आवेदन की तिथि 12 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा बिलासपुर में बंद लिफाफा, सीधे अथवा पंजीकृत डाक से  कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन 12 सितम्बर को : आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 12 सितम्बर 2022 को 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, मशीनिष्ट, कोपा व्यवसाय में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी बिलासपुर मंे कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा फार्म 15 सितम्बर तक होंगे जमा : छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, पत्राचार पाठ्क्रम परीक्षा वर्ष 2023 द्वारा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा आवेदन फार्म शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बिलासपुर अग्रेषण केंद्र से वितरण एवं जमा किया जायेगा। सामान्य शुल्क के साथ 15 सितम्बर 2022 तक परीक्षा फार्म जमा किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। योजना के अंतर्गत विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। आवेदक हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। इस योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है अथवा प्रबंधक शुभम शुक्ला मो.नं. 7697230751, प्रबंधक संदीप वर्मा मो.नं 9407775844 पर संपर्क कर सकत है।

लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पदों पर आवेदन अब 15 सितम्बर तक : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला बिलासपुर में दाण्डिक मामलों में जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम की स्थापना की गई है। जिले में चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल का एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल के तीन पद स्वीकृत किये गये है। उक्त पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 09 सितम्बर 2022 तक थी। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 15 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक कर दी गई है। ऐसे अधिवक्ता जो उक्त पद के संबंध में नालसा द्वारा निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करते हैं वे 15 सितम्बर शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त पदों की अर्हतओं एवं नियुक्ति की सेवा शर्ताें की जानकारी जिला न्यायालय बिलासपुर के शासकीय वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/bilaspur में उपलब्ध है। उक्त पदों पर संविदा आधार पर दो वर्षों की अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!