एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
शांति समिति की बैठक 21 सितम्बर को : जिले में आगामी पर्वाें नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) को शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 21 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
मिनी माता सम्मान के लिए नामांकन 10 अक्टूबर तक : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला अथवा अशासकीय संस्था को प्रति वर्ष मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) प्रदान किया जाता है। सम्मान के लिए नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर में 10 अक्टूबर 2022 जमा किया जा सकते है। 10 अक्टूबर 2022 के पश्चात् प्राप्त आवेदन एवं प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे संपर्क कर सकते है।
नारी शक्ति पुरस्कार के लिए नामांकन 31 अक्टूबर तक : भारत शासन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं के विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर में नारी शक्ति पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार के लिए नामांकन ऑनलाईन www.awards.gov.in वेबसाईट के माध्यम से भरा जायेगा। ऑनलाईन नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे संपर्क कर सकते है।
शासी निकाय की बैठक 21 सितम्बर को : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
दो शिक्षक निलंबित : जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग-अलग कारणों से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इनमें मस्तूरी विकासखण्ड के कछार शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला के शिक्षक देवानंद बर्मन और कोटा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला जूनापारा के शिक्षक रविन्द्र कुमार जायसवाल शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 सितम्बर को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला कछार बंद पाया गया। शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं स्कूल खुलने के इंतजार में बाहर खड़े पाये गये। स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक सहायक शिक्षक एलबी स्कूल की चाबी के साथ बिना सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थित थे। उनके विरूद्ध पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हुई थी। निलंबन कार्यकाल में श्री बर्मन का मुख्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेढ़ी रहेगा। इसी प्रकार कोटा विकासखण्ड के प्राथमिक स्कूल जूनापारा के शिक्षक श्री रविन्द्र कुमार जायसवाल को जेल परिरूद्ध किये जाने के कारण एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की नियम 3 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण हेतु निविदा 20 अक्टूबर तक आमंत्रित : जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण कर, प्रदाय करने हेतु, दर निर्धारण बाबत इच्छुक मुद्रकों या फर्माें से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है। प्राप्त निविदाएं 20 अक्टूबर को शाम 4 बजे गठित समिति के द्वारा निविदाकारों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा प्रपत्र, शर्तें एवं उसके संबंध मंे विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से 500 रूपये चालान के माध्यम से जमा कर 28 सितम्बर 2022 अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा राजेश कुमार कौशिक, नीतिश कुमार मधुकर, शिवशंकर, दीपक कुमार श्रीवास की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। गौरतलब है कि राजेश कुमार कौशिक के पिता स्व. शिवकुमार कौशिक सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला सिद्वमुनीपारा चिचिरदा तखतपुर में पदस्थ थे, नीतिश कुमार मधुकर के पिता स्व. दौलत प्रसाद मधुकर विकासखण्ड कोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीगांव में पदस्थ थे, शिवशंकर के पिता स्व. परमात्मा राम साहू भृत्य पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चांटीडीह में पदस्थ थे और दीपक कुमार श्रीवास के पिता स्व. गौरीशंकर श्रीवास भृत्य के पद पर पदस्थ थे। इन आवेदकों के संबंध में यदि किसी प्रकार की जानकारी जिसमें उनके आश्रित परिवार के कोई भी सदस्य यदि शासकीय सेवा में कार्यरत हो या किसी प्रकार के अपराधिक या न्यायलयीन प्रकरण हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना लिखित दावा प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में बंद लिफाफे में या स्वयं उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में जानकारी उपलब्ध करा सकते है। कार्यालय के पत्र व्यवहार का पूर्ण पता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुराना कंपोजिट बिल्डिंग कक्ष क्र 25 प्रथम तल जिला बिलासपुर पिन कोड 495001 है। शिकायत और आपत्ति समय-सीमा में उपलब्ध कराये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
महिला आईटीआई कोनी में विश्वकर्मा जयंती एवं दीक्षांत सामारोह का आयोजन : शासकीय महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर में विश्वकर्मा जयंती एवं दीक्षांत सामारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत सामारोह में वर्ष 2021-22 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रामण पत्र के साथ-साथ संस्था में संचालित एन.सी.व्ही.टी. मान्यता प्राप्त व्यवसाय कोपा, स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सामारोह में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इन्हे भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। डॉ प्रोफे. राजीव गौर गेस्ट लेक्चरर के द्वारा संस्था के प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न संस्थानो एवं विश्वविद्यालयों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग/ इंटरनशिप कराये जाने के लिये बेहतरीन कार्य किये जाने के लिये उन्हे भी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित दीक्षांत सामारोह का मंच संचालन श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रशिक्षण अधिकारी महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री रामअवतार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री डी.के. हाटी, श्री ए.के. सोनी, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के द्वारा संस्था एवं आई.एम.सी. सोसायटी द्वारा संचालित लघु अवधि प्रशिक्षण विभिन्न कोर्स ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग असिस्टेंट, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टेली इत्यादि प्रशिक्षण कोर्स का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। आयोजित दीक्षांत सामारोह में मुख्य अतिथि रामअवतार अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अध्यक्ष आईएमसी सोसायटी महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि डी.के.हाटी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक लोधीपारा कोनी बिलासपुर एवं ए.के.सोनी, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें बिलासपुर, आर.के.कुर्रे प्राचार्य महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर एवं संस्था के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।