एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 अक्टूबर को : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के शैक्षणिक भ्रमण जाने पर चर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, सदस्य, स्टेनो कक्ष के मरम्मत व जीर्णाेधार एवं ए.सी उपाध्यक्ष, स्टेनो कक्ष में लागाये जाने एवं मीटिंग हॉल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेतु चेयर व्यवस्था पर चर्चा, पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 अक्टूबर को : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे। बैठक में कृषि, पशु पालन, विद्युत, मत्स्य, सिंचाई, क्रेडा, बीज निगम, उद्यानिकी विभाग एवं नर्सरी के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्तमान में संक्रमण पर जानकारी एवं चर्चा, वन विभाग, वन विकास निगम एवं सामाजिक वानिकी विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 18 अक्टूबर को : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम व रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु कार्याेत्तर अनुमोदन एवं योजनाओं के प्रारूप निविदा का अनुमोदन, पुनरीक्षित योजनाओं का प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन, आबंटन एवं व्यय का अनुमोदन, निर्माण कार्य में निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर के स्वीकृति विषय सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों के लिए अंतरिम मेरिट सूची जारी दावा आपत्ति 17 अक्टूबर तक : जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत शैक्षणिक पदों पर भर्ती के उपरांत गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्रों की सूची जारी कर 28 सितंबर 2022 तक दावा आपत्ति मंगाया गया था। दावा आपत्ति के उपरांत लेखापाल एवं सहायक ग्रेड 02 के लिए 3498 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कुल पात्र उम्मीदवारों की संख्या 2904 है। इसी प्रकार कम्प्यूटर शिक्षक के 2287 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पात्र उम्मीदवार 1600, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोग के 1609 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 973 उम्मीदवार पात्र, ग्रंथपाल के 1877 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1389 उम्मीदवार पात्र एवं व्यायाम शिक्षक के 578 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 384 उम्मीदवार पात्र है। इस प्रकार कुल 9849 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पात्र उम्मीदवारों की संख्या 7250 है। पदों की भारांश की गणना कर अंतरिम मेरिट सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट bilaspur.gov.in में अपलोड किया गया है। अंतरिम मेरिट सूची के संबंध में 17 अक्टूबर तक दस्तावेज साक्ष्य सहित दावा आपत्ति किया जा सकता है। 17 अक्टूबर के पश्चात प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात् अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन कर दस्तावेज परीक्षण किया जाएगा। कम्प्यूटर शिक्षक, लेखापाल, सहायक ग्रेड 2 के पद पर साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा का आयोजन कर प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। दस्तावेज परीक्षण हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना दी जाएगी।
प्राचार्याें की प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार का आयोजन 21 अक्टूबर को : जिले के 2 स्वामी आत्मानंद विद्यालय तिलक नगर एवं मस्तूरी में प्राचार्याें की रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाना है। इस संबंध में जारी विज्ञापन के अनुसार प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा 21 अक्टूबर 2022 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।