एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

ग्राम पंचायत जयरामनगर एवं वर्तमान में जनपद पंचायत मस्तूरी में संलग्न सचिव निलंबित : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत जयरामनगर एवं वर्तमान में जनपद पंचायत मस्तूरी में संलग्न के सचिव मदनलाल पात्रे को निलम्बित कर दिया गया है। मदनलाल पात्रे द्वारा जनपद पंचायत मस्तूरी में संलग्न होने के उपरांत कुल 19 दिन अनुपस्थित रहने के बावजूद वेतन प्राप्त किया। जो भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है। दिनांक 1 सितम्बर से 20 सितम्बर तक बिना सूचना अथवा अनुुमति के अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए, जो अनुशासनहीनता स्वेच्छाचारिता के श्रेणी में आता है। श्री पात्रे निर्माण कार्याें के संपादन में तथा पंचायत के अभिलेखों को प्रस्तुत करने में अक्षम रहें। 17 लाख 46 हजार रूपए पंचायत निर्वाचन उपरांत ग्राम पंचायत जयरामनगर में अंतिम बचत बताया गया है लेकिन नये सरपंच रोकण पंजी में श्री पात्रे द्वारा 161 रूपए का प्रारंभिक शिलक बताया गया है। इस तरह उक्त राशि का लेखांकन करने में पात्रे ने अनियमितता बरती है। छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 का उल्लंघन, निर्माण कार्य एवं वित्तीय अनियमितता बरतने नियम 7 का उल्लंघन करने के फलस्वरूप पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री पात्रे का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पात्रे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का पात्रता होगी।
वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2020 के चयनित उम्मीदवारों की सूची उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर उपलब्ध : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ निम्नतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्ते) नियम, 2006 के नियम 5(2) के अंतर्गत वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2020 के चयनित उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु आवेदन आंमत्रित : दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। पुरस्कार के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों में व्यक्ति अथवा संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत हो, पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्याें के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी, निरंतर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा, चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साइज 03 फोटोग्राफस संलग्न करना होगा। पुरस्कार के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यक्ति अथवा संस्था संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर कार्यालय में 10 अक्टूबर 2021 के पूर्व संपर्क कर सकते है।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम : वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी संबंध में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के संगठन एवं संघो के बीच बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठजनों को उनके आवश्यकता अनुरूप परीक्षण पश्चात् श्रवण यंत्र, छड़ी, व्हील चेयर, वाकर दिया जाएगा। जिसके लिए वे 28 सितम्बर 2021 को जिला कार्यालय समाज कल्याण में आवेदन कर सकते है। खेलकूद प्रतियोगिता 25 सितम्बर 2021 को अनुभव भवन तिलक नगर जिला बिलासपुर में आयोजित की गई है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी दौड़, गोला फेंक, कैरम, लूडो, सांप सीढ़ी प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे आयोजित की गई है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 1 अक्टूबर 2021 को मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं जैसे साहित्य, संगीत, अभिनय, नृत्य, गायन, चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना वारियर्स के रूप में किये उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 28 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रपंधन पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन 30 सितम्बर 2021 तक : प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए योगदान देने वाले संस्थानों एवं व्यक्तियों को भारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसे संस्थानों एवं व्यक्तियों की जानकारी भारत सरकार की बेवसाईट में 31 अगस्त 2021 तक आॅनलाईन दिया जाना था। यह तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1050.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1050.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1072.4 मि.मी., बिल्हा में 963.0 मि.मी., मस्तूरी में 1116.9 मि.मी., तखतपुर में 1059.1 मि.मी., कोटा तहसील में 1038.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।