एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभकुमार के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने आज अपने कार्यालय कक्ष में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भी शामिल हुए। श्रीमती भगत ने पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति से अवगत कराया। जिला निर्वाचन कार्यालय को अब तक की स्थिति में 10,836 नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए आवेदन मिल चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने एवं संशोधन के लिए जरूरी फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के भरे जानी की प्रक्रिया फिर से बताई। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण का वर्तमान चरण 8 दिसम्बर तक चलेगा। राजनीतिक दल अपने स्तर पर भी बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त कर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों को मदद करने के लिए कहें। मतदाता सूची में आधार लिंकिंग के लिए वोटर हेल्प लाईन के संबंध में बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अब वर्ष की चार तिथियों जैसे 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को आधार मानते हुए 18 वर्ष पूर्ण होने पर नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके पहले केवल 1 जनवरी को ही 18 वर्ष के लिए आधार माना जाता था। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने बैठक में विशेष पुनरीक्षण अभियान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
लक्ष्य प्राप्त करने तेज गति से काम करें अफसर: कलेक्टर : कलेक्टर सौरभकुमार ने यहां मंथन सभाकक्ष में टीएल मीटिंग में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं एवं लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए और तेज गति से काम कर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित दौरा कर मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि धान बेचने आये किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसे देखें। रकबा त्रुटि में सुधार के लिए लगभग 1200 मामले बचे हैं। इनका भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि गोठानों में पशुओं को खिलाने के लिए 702 ट्राली पैरा का संग्रहण किया जा चुका है। 65 हजार टन से ज्यादा धान की आवक खरीदी केन्द्रों में दर्ज की जा चुकी है जो कि जिले की अनुमानित लक्ष्य का 16 प्रतिशत है। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर में भी 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक राज्यव्यापी सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शंकास्पद रोगियों की पहचान करने को कहा है। चिन्हित रोगियों की पहचान छुपाकर उनका निःशुल्क इलाज सरकार द्वारा किया जायेगा। बैठक में जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।